भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच न्यूजीलैंड को 372 रनों से करारी मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया। रनों के लिहाज से यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। भारत ने मैच के चौथे दिन सोमवार को मेहमान टीम को उसकी दूसरी पारी में 167 रन पर ढेर कर दिया और एकतरफा जीत अपने नाम कर ली। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने दरियादिली दिखाते हुए वानखेड़े स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को 35000 रुपये दान किए। इससे पहले, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भी कानुपर के ग्रीन पार्क पिच क्यूरेटर को इतनी ही राशि दान की थी।
मुंबई में टेस्ट मैच शुरू होने से दो दिन पहले तक जमकर बारिश हुई थी। इसके कारण मैच वाले दिन भी मैदान गीला था और इस वजह से टॉस 11.30 बजे टॉस हुआ। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय था और ऐसा लग रहा था कि गीली होने के कारण पिच हरकत करेगी। लेकिन भारत ने पहली पारी में 325 रन का स्कोर बनाया, जिसमें एजाज पटेल ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद न्यूजीलैंड की पहली पारी केवल 62 रन पर ढेर हो गई। हालांकि मुंबई में अक्सर टेस्ट मैच तीन दिन तक ही चल पाता है, इस बार टेस्ट मुकाबला चौथे दिन तक पहुंचा। मुंबई की पिच पर पर्याप्त टर्न और उछाल देखने को मिला।
द्रविड़ ने कानपुर में दिखाई थी दरियादिली
कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। मैच के बाद भारत के हेड कोच द्रविड़ ने वहां के पिच क्यूरेटर को 35000 रुपए डोनेट किए थे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने खेल के बाद प्रेस बॉक्स में इस बात का खुलासा किया था। मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी भारत ने 276/7 पर घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का पहाड़ जैसे लक्ष्य रखा था। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 167 रन ही बना सकी।