बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है। हाल ही में इसका गाना ‘चका चक’ रिलीज हुआ है। गाना आने के साथ ही यह लोगों की जुबां पर चढ़ गया है और इसके डांस स्टेप्स फॉलो किए जा रहे हैं। अब सारा अली खान ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अनन्या पांडे के साथ ‘चका चक’ गाने पर ठुमके लगा रही हैं। वीडियो के आखिर में अनन्या, सारा के अंदाज में उनसे नमस्ते कर रही हैं।
स्टेज पर किया डांस
वीडियो मुंबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का है जहां सारा अली खान और अनन्या पांडे पहुंची थीं। दोनों स्टेज पर हैं। सारा ने इस दौरान व्हाइट कलर का लहंगा पहना है जिस पर मल्टीकलर वर्क किया हुआ है। वहीं अनन्या पांडे ब्लैक लहंगे में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सारा अली खान लिखती हैं, ‘चकाचक गर्ल्स, ठुमका और घूमना… डियरेस्ट अनन्या पांडे ने जल्दी सीख लिया… और रिंकू का प्यार और आभार उसने तुरंत ले लिया।‘
यूजर्स रिएक्शन
‘चकाचक’ गाना इस हफ्ते की शुरुआत में रिलीज हुआ और यह टॉप ट्रेडिंग में बना हुआ है। सारा के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- ‘तुम दोनों बहुत क्यूट लग रही हो।‘ एक अन्य ने लिखा- ‘बहुत सुंदर।‘ तो एक यूजर लिखती हैं कि ‘Aww अनन्या और सारा कमाल की डांसर हैं।‘
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ‘अतरंगी रे’ में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और धनुष हैं। फिल्म में सारा के किरदार का नाम रिंकू है। फिल्म 24 दिसंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।