You are currently viewing IPL 2022 Harsha Bhogle says MS Dhoni will play just 1 more IPL and role will be to construct team for future

IPL 2022 Harsha Bhogle says MS Dhoni will play just 1 more IPL and role will be to construct team for future

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजियों के पास अब केवल एक ही दिन का समय बचा है। बीसीसीआई नियम के अनुसार हर टीम ज्‍यादा से ज्‍यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का अपने कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को अगले तीन सीजन के लिए रिटेन करने का प्लान है। लेकिन दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले का मानना ​​​​है कि धोनी सिर्फ एक और सीजन खेलेंगे और फिर उसके बाद वह भविष्य के लिए एक टीम को बनाएंगे। सीएसके धोनी के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सलामी बल्‍लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन कर सकती है। धोनी ने हाल में कहा था कि उनका आखिरी टी20 मैच चेन्‍नई में होगा। 

मशहूर कमेंटेटर का मानना ​​है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को एक नई भूमिका के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सीएसके को एक परिवार जैसी फ्रेंचाइजी करार दिया और उनका मानना ​​है कि एमएस धोनी एक और साल तक बने रहेंगे, जिससे टीम की संस्कृति को नई टीम के साथ ढालने में मदद मिलेगी। धोनी के शांत स्वभाव से कई नए सदस्यों को आईपीएल 2022 की नीलामी के बाद टीम के साथ बसने में मदद मिलेगी। धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बना चुके हैं।

आईपीएल 2022 के रिटेंशन नियमों के अनुसार, पहले रिटेंशन पिक को 16 करोड़ रुपये मिलते हैं, लेकिन धोनी इसके खिलाफ होंगे, ताकि सीएसके को अपने फंड को बेहतर तरीके से आवंटित करने में मदद मिल सके। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले ड्वेन ब्रावो को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। सीएसके टीम मैनेजमेंट इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली से भी संपर्क में है। अगर मोईन अली टीम से दोबारा नहीं जुड़ पाते हैं तो सीएसके के पास चौथे रिटेन खिलाड़ी के रूप में धीमी गति के तेज गेंदबाज सैम करन का विकल्‍प है। सीएसके सुरेश रैना को रिटेन करने के मूड में नहीं है।

Source link