You are currently viewing Shakib Al Hasan blow as Bangladesh face tough Test against Pakistan

Shakib Al Hasan blow as Bangladesh face tough Test against Pakistan

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। शाकिब को टी20 विश्व कप के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी और वह उससे अबतक उबर नहीं पाए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के हेड सिलेक्टर मिन्हाजुल आबेदिन ने कहा है कि शाकिब को ठीक होने में समय लग सकता है और ऐसे में शाकिब पाकिस्तान के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर रह सकते हैं। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आबेदिन ने कहा, ‘शाकिब की हैमस्ट्रिंग की चोट पूरी तरह से सही नहीं हुई है। शाकिब को अभी रिहैब की जरूरत है। फिजियो लगातार उनकी देखरेख कर रहे हैं। वह पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हम इस बारे में भी आश्वस्त नहीं है कि वह दूसरा टेस्ट खेल पाएंगे।’

बांग्लादेश के T-20 कप्तान महमूदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

ऑलराउंडर शाकिब पाकिस्तान के खिलाफ 19 नवंबर से शुरू हुई तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से भी बाहर थे। उससे पहले वह टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के आखिरी दो मैच भी नहीं खेले थे। एक साल के प्रतिबंध से वापसी के बाद शाकिब ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का केवल एक टेस्ट फरवरी में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ खेला है, उस मैच में भी वह बीच में चोटिल हो गए थे।

Source link