You are currently viewing Rajkummar Rao spotted first time with wife Patralekha after Marriage paps called her Bhabhi Ji

Rajkummar Rao spotted first time with wife Patralekha after Marriage paps called her Bhabhi Ji

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) में हाल ही में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekha) से शादी कर ली है। इन दोनों की वेडिंग सेरेमनी खूब चर्चओं में रही। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी राजकुमार और पत्रलेखा की वेडिंग फोटोज जबरदस्त वायरल होती दिखाई दीं। वहीं, अब शादी के बाद हाल ही में ये न्यूलीवेड कपल पहली बार पब्लिक एपीयरेंस देते दिखाई दिए, दोनों के ही चेहरे पर चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आया। इस दौरान पैपराजी ने पत्रलेखा को जब ‘भाभी जी’ कहकर बुलाया तो एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने लायक था।

एयरपोर्ट पर दिखे

दरअसल, हाल ही में राजकुमार राव और पत्रलेखा मुंबई वापस लौटे हैं। इस दौरान पैपराजी ने नए दूल्हा-दुल्हन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। एयरपोर्ट पर राजकुमार राव ऑल व्हाइट आउटफिट में नजर आए और पत्रलेखा ने लाल साड़ी पहन रखी थी। इस दौरान ये नया-नवेला कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था। दोनों ने एयरपोर्ट पर रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। इसके अलावा राजकुमार राव और पत्रलेखा ने रुककर पैपराजी को पोज भी दिए।

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जब पैप्प ने कहा ‘भाभी जी’

वहीं, एयरपोर्ट से राजकुमार राव और पत्रलेखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमें पैप्स फोटो खींचने के दौरान पत्रलेखा को ‘भाभी जी’ कहकर बुलाते हैं। पहली बार पैप्स से ‘भाभी जी’ सुनकर पत्रलेखा चौंक गईं और हंसते हुए राजकुमार से कहती दिखीं कि पैप्स ने उन्हें ‘भाभी जी’ कहा। ये सुनकर राजकुमार भी हंस पड़े। इसके बाद ये दोनों गाड़ी में बैठकर चले गए।

Source link