You are currently viewing मेरठ का सुरीला गायक ‘राहुल पासी’

मेरठ का सुरीला गायक ‘राहुल पासी’

मेरठ का सुरीला गायक ‘राहुल पासी’

आज के संगीत जगत में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने पालीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी गायकी की मिठास बरकरार रखी है और संगीतक प्रेमीओं की पहली पसंद बने हुए हैं। इन्हीं मषहूर गायकों में से राहुल पासी का नाम सामने आता है। बेशक राहुल पंजाब के मूल निवासी नहीं हैं लेकिन उन्हें पंजाब और पंजाबी भाषा से बहुत लगाव है।

राहुल पासी का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में माता श्री राजवती देवी और पिता अशोक पासी के घर हुआ था। राहुल कम उम्र से ही संगीत का दीवाना था इसी कारन से उनकी आवाज दर्शकों की पहली पसंद बन गई। गानों की बात करें तो राहुल का पहला गाना २०१७ में रिलीज़ हुआ था।  इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद राहुल के कई गाने रिलीज हुए जैसे कि तुझ बिन, झूठे लारे, तुझ बिन अकेला, तन्हा, हीर, सोहनियां सजना, इजहार नी करदी, ब्राउन गर्ल, टशन यार दा और तेरे बिन तन्हा काफी मकबूल हुऐं। इसके बाद राहुल का नाम एक अलग पहचान बन गया।

बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत अप्रैल २०१६ में की थी। इसके बाद उन्होंने काफी मेहनत की और ढेर सारे गाने रिलीज किए। लेकिन बचपन से ही उनकी रुचि क्रिकेट में थी। कुछ खराब परिस्थितियों के चलते वह इतने लंबे समय तक अपने क्रिकेट करियर को मैनेज नहीं कर पाए। उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत की, यही वजह है कि अब वे बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि उनकी मंजिल तक पहुंचने में उनके परिवार और दोस्तों का काफी सहयोग रहा है।