अल्पसंख्यक युवाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण
श्रीगंगानगर, 31 जुलाई (विरेन्द्र सैनी)
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन, पारसी, एवं बौद्ध) के युवक-युवती को विभिन्न क्षेत्रों में (कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर, टेली अकाउन्टिंग, पलम्बर, इलैक्ट्रिकल, कटिंग-टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, सिलाई केन्द्र, कढाई व रंगाई केन्द्र, सैलून पार्लर आदि) प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आजीविका एवं रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार से जोड़ने व स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान करने में प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। इस हेतु इच्छुक अल्पसंख्यक युवक-युवतियों को कोविड-19 की सावधानियां बरतते हुए स्थानीय कार्यालय में अपनी अंतिम परीक्षा अंक तालिका, आधार, जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं बैंक खाता विवरण के साथ सम्पर्क कर सकते है, अथवा दूरभाष नम्बर 0154-2440206 पर संपर्क कर सकते है। दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ अपना प्रार्थना पत्र ईमेल आईडी sgnr.mino@gmail.com पर मेल द्वारा भी प्रेषित कर सकते है।